सनसनीखेज खुलासाः आजाद जिंदगी जीने के लिए मां ने ही घोंट दिया बेटी का गला, ससुरालियों को फंसाने के लिए चली थी चाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:42 PM (IST)

बरेली (भमोरा): चार साल की मासूम की मौत के मामले में आरोपी मां की मोबाइल से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। हत्यारोपी मां ने कबूला किया कि ससुराल वालों को फंसाने के लिए बेटी की हत्या की थी। उसने बताया कि वह पति से विवाद के बाद गुरुग्राम में नाम बदलकर नौकरी करती थी। वह चार मोबाइल नंबर चलाती थी उसके कई लोगों से संपर्क थे।

पति को शुरू से ही पसंद नहीं करती थी हत्यारोपी पत्नी
हत्यारोपी मां ने बताया कि पति दामोदर शुरू से ही उसे पसंद नहीं था, इसलिए उससे विवाद होता रहता था। इस बीच उसने हल्द्वानी में एक पुत्री को जन्म दिया। कुछ समय बाद वह पुत्री को पिता शिवकुमार के पास छोड़ गुड़गांव नौकरी करने चली गई जहां वह पूजा नाम से नौकरी करने लगी। इस दौरान उसके कई लोगों से संपर्क हो गए और वह देर रात तक उनके साथ बातचीत करती थी। तीन माह पूर्व छोटी बहन की शादी हो जाने पर पुत्री की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई। जब पिता ने अपनी पुत्री की परवरिश खुद करने के लिए कहा जिस पर कमलेश ससुराल आ गई और पति दामोदर के साथ 10 दिन रही इस बीच उसकी दादी का निधन हो गया और वह मायके चली गई। 31 अगस्त की शाम कमलेश ससुराल आ गई और अगले दिन दोपहर में बेटी प्रियंका के गले में पड़ी ताबीज से गला दबाकर ससुरालियों को फंसाने के उद्देश्य से हत्या कर दी। मोबाइल सीडीआर से खुला राज, ससुरालियों को फंसाने के लिए की थी बेटी की हत्या


आजाद जिंदगी जीने के लिए बेटी का कत्ल
शुक्रवार को पुलिस ने मोबाइल पर मिले नंबरों की सीडीआर निकलवा कर गहनता से जांच की तो सामने आया कि कमलेश एक शातिर किस्म की महिला है, जो गुड़गांव में पूजा नाम से नौकरी करती थी। जिसने अपनी आजाद जिंदगी जीने के लिए अपनी मासूम पुत्री की हत्या कर दी। थाने बुला पूछताछ की गई तो कमलेश ने अपना इकबालिया जुर्म कबूल कर लिया। थाना पुलिस ने कमलेश उर्फ पूजा को हिरासत में ले महिला थाने भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static