राहतः मुजफ्फरनगर हुआ कोरोना फ्री, एकमात्र मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 09:00 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खुश और राहत भरी खबर है। जहां कोरोना संक्रमित जिले के एकमात्र मरीज को शनिवार को उपचार के बाद स्वस्थ घोषित किया गया। कोरोना वायरस की दूसरी जांच में मरीज में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने बताया कि जांच के लिए दिए गए 91 नमूनों के नतीजे जिल के अधिकारियों को प्राप्त हुए जिनमें से किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। सभी 24 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में अब कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है। अंतिम मरीज भी अब ठीक हो चुका है और उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि वर्तमान में मुजफ्फरनगर रेड जोन में है जहां अभी तक कोरोना वायरस के 24 मामले सामने आ चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरनगर ऑरेंज और ग्रीन जोन बनने की राह पर अग्रसर है। इसी बीच पुलिस ने बताया कि जिले के एक पुलिस अधिकारी में दिल्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जहां वह थाना प्रभारी के पद पर तैनात था।  उक्त पुलिस कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद 24 लोगों को घर में पृथक-वास में रखा गया है। पुलिस के अनुसार उक्त पुलिस कर्मी जिले के भोरा कलां पुलिस थानांतर्गत मोहम्मदपुर राय सिंह गांव का निवासी है। पृथक-वास में रखे गए 24 लोग छह मई को यहां आए पुलिस निरीक्षक के संपर्क में आए थे। बाद में 14 मई को दिल्ली में निरीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static