''मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई, अब कहां जाऊं...'' पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद मुफ्ती ने छोड़ा गांव, सपा नेता समेत 89 महिलाओं पर हुआ केस दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 11:46 AM (IST)
Baghpat Triple Murder: बागपत जिले के गांगनौली गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में नई जानकारी सामने आई है। मस्जिद के इमाम मुफ्ती इब्राहिम, जिन पर पत्नी इसराना और दो बेटियों सोफिया व सुमैय्या की हत्या का आरोप है, वारदात के बाद गांव और मस्जिद छोड़कर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को मुफ्ती कुछ सामान लेकर निकले थे और फिर सोमवार को पूरे सामान को कैंटर में भरकर अपने पैतृक गांव सुन्ना (शामली जिला) चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनकी दुनिया उजड़ गई है, अब वह यहीं नहीं रह सकते।
मस्जिद में अब कमेटी देखरेख करेगी
मुफ्ती इब्राहिम के जाने के बाद मस्जिद की जिम्मेदारी गांव की कमेटी को सौंप दी गई है। कमेटी के सदस्य वकील, शहीदू, महरदीन, शाकिर, अलीहसन, फैय्याज और कय्यूम ने बताया कि अब मस्जिद की देखभाल वही करेंगे। नमाज के समय मस्जिद खोली जाएगी और एक व्यक्ति सफाई व अन्य जरूरी काम देखेगा।

सपा नेता समेत 89 लोगों पर मुकदमा दर्ज
शनिवार को गांगनौली गांव में मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी और बेटियों की हत्या के बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस जब शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध किया और दो घंटे तक शव नहीं उठाने दिए। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया और सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। एसआई प्रांशु राजपूत की शिकायत पर सपा के छपरौली विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ सुंदर समेत 29 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

10 महिलाएं भी आरोपी
मुकदमे में 10 महिलाओं को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो और तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कई आरोपी छिप गए हैं, लेकिन जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने सपा नेता सुरेंद्र उर्फ सुंदर, उमर, कय्यूम, शाकिर पुत्र बाबू, शमीम, शाकिर पुत्र सगीर, दानिश, नसीम, अलताफ, साबिर, मेहरूद्दीन, आबिद, समीर, जमशेद, तामिल, भूरा, शब्बीर, मोमीन, अलीशेर, शब्बीरी, मोहिनी, सानिया, शहनाज, नफीशा, शहजादी, सुमैय्या, रूबीना, मुन्नी, रुकसाना और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें...मस्जिद में मिली मौलवी की पत्नी और 2 बेटियों की लाश; कातिल के बारे जानकर दंग रह जाएंगे आप, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
5 महीने की गर्भवती थी मौलवी की पत्नी
मौलवी की पत्नी इसराना पांच माह की गर्भवती थी। वह लोनी की रहने वाली थी और मुफ्ती इब्राहिम से उसका निकाह सात साल पहले हुआ था। निकाह के बाद इब्राहिम कई साल तक इसराना के साथ लोनी की मस्जिद में रहे और तीन साल पहले यहां आए थे। इसराना की दो बेटियां थीं तो वह अब पांच महीने की गर्भवती थी।

