नन्द किशोर वर्मा को ‘नेशनल वाटर हीरो अवॉर्ड, मिल चुका है कई इंटरनेशनल सम्मान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 10:01 AM (IST)

लखनऊ: जल संरक्षण और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर किये गए कार्य के लिए ‘नीला जहान' के संस्थापक नंद किशोर वर्मा को जल शक्ति मंत्रालय ने नेशनल वाटर हीरो अवॉर्ड के लिए चुना है। दस साल से लगातार जल संरक्षण के लिये काम कर रहे वर्मा को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के साथ कई राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके है।

बता दें कि अभियान नीला जहान ने एक लाख बच्चों और युवाओं को जल संरक्षण की शपथ, 25 ग्राम पंचायतो में जल चौपाल, 1000 परिवारों को घर पर जाकर जल का बजट बनाने के लिये उसके संरक्षण के प्रति बातचीत अथवा जल संरक्षण के लिए की गयी अब तक की सबसे ज़्यादा चली हुई रथयात्रा का कार्य किया गया है।       

देश की 108 नदियों की व्यथा कथा को जन जन तक की भावना से जानकारी देने के लिये वर्मा देश में प्रथम प्रयास ‘अथ श्री नदी कथा सीरीज' का संकलन कर यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा यह अवॉर्ड इस बार देश में आठ लोगों को दिया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static