नरेश अग्रवाल का विवादित बयान- बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन को बताया थर्ड जेंडर

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 02:24 PM (IST)

वाराणसीः सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने अपने ही पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन पर विवादित टिप्पणी की है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने रविकिशन के गोरखपुर में प्रचार के दौरान महिलाओं के साथ ठुमके लगाने पर कहा कि अपने देश में तो पुरुष और महिलाओं के अलावा थर्ड जेंडर वालों को भी प्रत्याशी बनाया जाता है। महिलाओं के साथ ठुमके लगाना मैं प्रजातंत्र में ठीक नहीं मानता।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी के मोदी पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाने पर कहा कि राहुल गांधी कौन सा प्यार फैला रहें है। राहुल गांधी अपना प्यार इटली में ही दिखाए।

ममता बनर्जी पर किया हमला
पीएम मोदी को ममता बनर्जी द्वारा थप्पड़ मारने के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी महिला है, इसलिए कुछ नहीं बोल रहा हूं। पीएम को थप्पड़ मारना और नफरत करना शब्द कहीं से उचित नहीं हैं। पश्चिमी बंगाल की जनता जवाब देगी कि ममता बनर्जी का हांथ टूटेगा कि पार्टी टूट जाएगी।

अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए-नरेश
वहीं अखिलेश यादव के बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है बयान पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव 2 साल पहले राहुल गांधी के पीछे पीछे घूमते थे। अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static