बिजली विभाग की लापरवाही! फोन के बाद भी लाइन में आता रहा करंट, बुरी तरह झुलसा कर्मी
punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 05:52 PM (IST)

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन बिजली विभाग के लिए कार्य करने वाले संविदा कर्मी या तो चलती लाइनों में चिपक कर काल के गाल में समा जाते हैं या फिर लाइनों में चिपक कर अपनी जिंदगी को अपाहिज बना लेते हैं। अंत में बिजली विभाग सिर्फ आश्वासन देता है कि आपके परिवार के लिए मदद की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। एक ऐसे ही मामले में बिजली विभाग की लापरवाही से डाउन के बावजूद लाइन को चालू करके एक संविदा कर्मी को काल के गाल की तरफ धकेल दिया। झुलसा संविदा कर्मी जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहा है।
जानिए क्या है मामला?
यह पूरी घटना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के रुकनापुर पावर हाउस की बताई जा रही है। क्षेत्र के पावर हाउस में उस समय बड़ी लापरवाही उजागर हुई जब एक संविदा कर्मी प्रताप 28 वर्षीय सिटडाउन लेकर सोहलिया गांव के समीप लाइन को ठीक करने गया। उसकी फोन पर बराबर बात होने के बावजूद भी लापरवाह पावर हाउस कर्मी ने आखिरकार लाइन को चालू करके उसे झुलसा दिया। जिस समय लाइन को चालू किया उस समय प्रताप खंभे पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था। लाइन में करंट आने से उसका शरीर पूरी तरह से झुलस गया। जैसे ही या खबर विद्युत पावर हाउस रुकनापुर पहुंची विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लेकर परिजनों के साथ सीएचसी जतुआ टप्पा लेकर पहुंचे जहां पर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज जारी है।
प्रताप के भाई की मानें तो घटना के पहले रोस्टिंग चल रही थी उसने पावर हाउस के कर्मचारियों से सिडडाउन के बोर्ड को लगाने की बात कही, लेकिन बोर्ड को कहीं और लगा दिया गया था और ऊपर के आदेश के बाद लाइन को चालू कर दिया गया जिससे उनका भाई झुलस गया।
ये बिजली विभाग की लापरवाही का कोई पहला मामला नहीं...
यह कोई पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी ऐसी बिजली विभाग की लापरवाही से कितने ही संविदा कर्मी अपनी जान गवा बैठे हैं और कितने अपाहिज हो गए विभाग सिर्फ उन्हें आश्वासन देता है कि उनकी मदद की जाएगी लेकिन अभी तक झुलसे वह मरे हुए संविदा कर्मियों के परिवारों को विभाग ने सिर्फ ठेंगा ही दिखाया।