Agra News: मानव शर्मा सुसाइड मामले में आया नया मोड, निकिता के पिता ने 4 दिन पहले ज्योतिषी से सुनी थी ये खास बात

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:01 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगर जिले में टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा और उनकी पत्नी निकिता के बीच शादी के कुछ समय बाद ही तनाव बढ़ने लगा था। समय के साथ दोनों के बीच विवाद और भी गहरा गया, जिससे निकिता के परिवार वाले भी चिंतित थे। मानव ने आत्महत्या करने से 4 दिन पहले, 20 फरवरी को, एक ज्योतिषाचार्य से संपर्क किया था, जिन्होंने कहा था कि दंपती के जीवन में अगले 2 महीने की ग्रह स्थिति खराब रहेगी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह लगभग 5 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों को अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और निकिता सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

सुसाइड से 4 दिन पहले ज्योतिषी से मिले थे निकिता के पिता
मानव और निकिता के बीच बढ़ते तनाव के कारण निकिता के परिवार वाले भी चिंतित थे। निकिता के पिता ने 20 फरवरी को एक ज्योतिषाचार्य के पास जाकर कुंडली दिखाने का प्रयास किया था, लेकिन ज्योतिषाचार्य ने उस दिन देखने से मना कर दिया। बाद में उन्होंने दंपती की ग्रह स्थिति को देखकर 2 महीने का समय कष्टकारी बताया था।पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। बरहन में निकिता के घर पर ताला लटका हुआ है, और वहां केवल उनकी चाची मौजूद हैं। पुलिस की टीम उन पर निगरानी रख रही है, और घर पर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर चर्चा
मानव की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं। हाल ही में मानव और निकिता के बीच एक चैट वायरल हुई है, जिसमें 'मोहित' नाम के व्यक्ति का जिक्र किया गया है। 24 फरवरी की सुबह की इस चैट में मानव ने निकिता से पूछा कि क्या वह मोहित से बात कर रही है। इसके बाद निकिता ने मानव की बात को नजरअंदाज किया। यह चैट सुबह चार बजे तक चली, लेकिन मानव ने निकिता के कई कॉल का जवाब नहीं दिया।

पुलिस की खोजबीन जारी
निकिता और अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें कानपुर, फर्रुखाबाद और गाजियाबाद में भी गईं, लेकिन आरोपित नहीं मिल सके। इंस्पेक्टर सदर थाना बिरेश पाल गिरि ने बताया कि आत्महत्या के मामले में जांच जारी है और कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें सफलता मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static