''''आई लव मोहम्मद'''' से किसी को दिक्कत नहीं...  हम भी अपने भगवान को मानते हैं... माहौल बिगड़ेगा तो कार्रवाई होगी- बृजभूषण शरण सिंह

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 03:15 PM (IST)

गोंडा (ओम चन्द शर्मा): ‘आई लव मोहम्मद' को लेकर देश में मचे विवाद को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद से किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए क्योंकि हम लोग भी अपने भगवान को मानते हैं। देश में हर किसी को अपने भगवान और धार्मिक कार्य करने की आजादी है, लेकिन इसकी की आड़ में कोई देश में माहौल बिगड़ने का काम करेगा सद्भाव बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि भारत मजबूर नहीं बल्कि मजबूत देश है। देश के खिलाफ साजिश रचने वाले के खिलाफ एक्शन होगा।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी 
आप को बता दें कि बरेली में स्थानीय धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा द्वारा ‘आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। पुलिस ने 8 में से 7 एफआईआर में मौलाना का नाम शामिल किया है। अब तक इस मामले में 39 उपद्रवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कानपुर से शुरू हुआ विवाद 
गौरतलब है कि 4 सितंबर को कानपुर के रावतपुर में बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) के जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद' को विवाद शुरू हुआ। यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बैनर लगाया था जिस पर लिखा था ‘आई लव मोहम्मद’। हिंदू संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया और कहा कि बारावफात के जुलूस में यह नई परंपरा शुरू की जा रही है। पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लिया और कहा कि सरकारी नियमों के मुताबिक, धार्मिक जुलूस में किसी भी तरह के नए रीति-रिवाज को शामिल नहीं किया जा सकता। इस दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया जिसे लेकर विवाद बढ़ गया।

आई लव मोहम्मद' को  लेकर पुलिस ने जारी किया था बयान 
पुलिस के मुताबिक आई लव मोहम्मद' को लेकर कोई विवाद नहीं है ये केवल नई परंपरा को जोड़ा गया और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की। कानपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर के लिए किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। एफआईआर दर्ज करने का मामला बैनर को नई जगह पर लगाने और दूसरे समुदाय के पोस्टर को फाड़ने से लेकर जुड़ा है। फिलहाल इस विवाद को लेकर देश में सियासत तेज हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static