नोएडाः धारा-144 और लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 13 मामले दर्ज, 23 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 09:19 AM (IST)

 नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू धारा -144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 13 प्राथमिकी दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को इसका उल्लंघन करने पर 13 प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सघन तलाशी करते हुए 5,289 वाहनों को चेक किया की जांच की। इस दौरान 2,261 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि सात वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 2,30,000 रुपये पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूला है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे अवरोधक लगाकर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static