नोएडा-गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में 4 बदमाशों को दबोचा, 3 घायल

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 12:51 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) और गाजियाबाद में हुई पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार एक इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन बदमाश घायल हुए हैं।

पुलिस प्रवक़्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश परवेश उर्फ भूरा उर्फ चुगल घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस मिला है। इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर-58 में हुई पुलिस मुठभेड़ में राकेश जाट और मोहन घायल हो गये। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गये हैं। इन बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी।

इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-39 में हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो लुटेरो राजू उर्फ राज ठाकुर और पवन को गिरफ्तार कर दिया। इस दौरान कपिल गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों के पास एक तमंचा और पिस्टल और कारतूसों के अलावा लूटे गये एक लाख 37 हजार की नकदी बरामद की गई। पिछले दिनों नोएडा में नौ लाख की लूट में दो बदमाशा शामिल थे।










 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static