नोएडा, गाजियाबाद FRRO दिल्ली के अधीन, इन्हें मिलेगी बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 08:39 AM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः  गृह मंत्रालय ने कहा कि ओसीआई कार्ड धारकों के आवेदन से संबंधित मामलों के लिए नोएडा और गाजियाबाद जिलों को दिल्ली में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के क्षेत्र में शामिल किया गया है। इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रहने वाले विदेशी नागरिकों को वीजा और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) संबंधी सेवाएं हासिल करने में बड़ी सुविधा होगी।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विदेशी यात्रियों के ठहराव को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी दिशा में गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने एक और कदम उठाया है जिससे देश के विभिन्न हिस्से में रहने वाले ओसीआई कार्ड धारकों को फायदा होगा।

बयान में कहा गया कि उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों को कार्ड धारकों से संबंधित आवेदन की प्रक्रिया के मामले में एफआरआरओ दिल्ली के तहत लाया गया है। इससे पहले ओसीआई कार्ड धारकों की विभिन्न सेवाओं के संबंध में गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद एफआरआरओ लखनऊ के अधीन था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static