किसानों ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार का काम रोका, मौके पर पहुंचे पुलिस बल के समझाने पर माने
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 03:03 PM (IST)

Noida News: जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम किसानों ने मंगलवार सुबह रोक दिया। हालांकि, मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को समझा-बुझाकर काम फिर से शुरू करवाया। सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रोही गांव के पास नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार बनाने का काम चल रहा है, लेकिन वहां के कुछ किसानों ने खेत में धान बो दिया था। उन्होंने बताया कि यह जमीन नोएडा हवाई अड्डे की हद में आती है।
दीवार के अंदर के हिस्से में बोई गई फसल काट लेंगे किसान
सिंह के अनुसार, मंगलवार को जब दीवार बनाने का काम शुरू किया गया, तब किसानों ने कहा कि उनकी फसल खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों से बातचीत करके दीवार वाली जगह पर बोई गई फसल कटवाई गई और दीवार का काम फिर से शुरू करवाया गया। सिंह के मुताबिक, किसानों, पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारियों के बीच वार्ता में यह तय हुआ कि किसान अगले दो-तीन दिन में दीवार के अंदर के हिस्से में बोई गई फसल काट लेंगे।
ये भी पढ़ें:-
फ्लिपकार्ट कंपनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, कैशियर सहित तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी में चोरी करने के आरोप में कंपनी के कैशियर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 4 लाख रुपए नगद और कीमती सामान बरामद किया है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी में कैशियर के रूप में काम करने वाले पीकेश तथा उसके दोस्त रविंद्र यादव और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने चार लाख 5 हजार 230 रुपए नगद, फ्लिपकार्ट कंपनी से चोरी किए गए 10 डब्बे, जिसमे लाखों रुपए कीमत का सामान रखा है, आदि बरामद किया है।