निलंबित सब-इंस्पेक्टर का काला सच: दबिश के बहाने महिला कांस्टेबल संग अवैध संबंध, पत्नी ने पुलिस को सौंपे सबूत!
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:43 PM (IST)

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने अपने पति, जोकि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) रह चुका है और फिलहाल निलंबित है पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति एक महिला कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध में है और शराब के नशे में आए दिन उससे मारपीट करता है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने 14 सितंबर को थाना बिसरख पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उसके पति का व्यवहार पूरी तरह बदल गया है। महिला का आरोप है कि उसके पति के एक महिला कांस्टेबल से नाजायज रिश्ते हैं। इस रिश्ते की वजह से वह अक्सर घर पर झगड़ा करता है, गाली-गलौज करता है और शराब पीकर मारपीट करता है। पीड़िता ने कहा कि पति पुलिस की वर्दी और पद का गलत इस्तेमाल करते हुए उसे धमकाता भी है।
छुट्टी के बहाने घूमने जाता है पति
महिला का दावा है कि उसका पति अक्सर हल्द्वानी, हरिद्वार और मनाली जैसी जगहों पर महिला कांस्टेबल के साथ घूमने चला जाता है। वह घर पर दबिश देने का बहाना बनाता है, लेकिन असल में छुट्टी लेकर दूसरी महिला के साथ घूमने निकल जाता है। जब भी वह रंगे हाथों पकड़ा जाता है तो माफी मांगता है, लेकिन फिर दोबारा वही व्यवहार दोहराता है।
महिला ने पुलिस को सौंपे सबूत
पीड़िता ने पुलिस को पति और महिला कांस्टेबल के बीच की आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें भी दी हैं। महिला ने कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह नहीं चाहती कि इस गलत माहौल का असर उनके बच्चों पर पड़े।
पुलिस कर रही है जांच
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने पुष्टि की है कि इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिसरख थाना पुलिस ने कहा कि सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जो भी उचित कानूनी कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी।