बहू को देखते ही सास की निकली चीख, शोर सुनते ही पहुंचे पड़ोसी...दरवाजा खोला तो उड़ गए होश, बुलानी पड़ी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 01:44 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक नवविवाहिता फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। उसके द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था कि ‘मैं अब दुनिया छोड़कर जा रही हूं...अब मेरा जी भर गया है”
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म डेरा का है। यहां पर 24 वर्षीय कौशल्या पत्नी अनुराग निषाद ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे अपने घर में पंखा में गमछा डालकर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। तभी उसकी सास ज्ञानवती नहाकर बाहर निकली और बहू को आवाज देते हुए उसके कमरे में देखा तो उसे फंदे में झूलता पाया, जिस पर उसने शोर मचाया, शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट, फील्ड यूनिट की टीम घटना की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को मृतका के शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया।