Noida News: छात्र को अवैध हिरासत में रखकर जबरन पिलाया यूरिन, 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:59 AM (IST)

Noida News: नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र में विधि स्नातक (LLB) के एक दलित छात्र की शिकायत पर तत्कालीन थाना प्रभारी सहित 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ उससे मारपीट करने तथा अवैध रूप से हिरासत में रखने का मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अलीगढ़ जिला निवासी एलएलबी के छात्र के खिलाफ एक महिला ने उसके स्पा सेंटर में आकर ब्लैकमेल करने तथा रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि जमानत पर आने के बाद युवक ने पुलिस पर उसे अवैध रूप से हिरासत में रखने और उसके साथ मारपीट करने तथा उसे जबरन मूत्र पिलाने का आरोप लगाया। छात्र ने बताया कि उसने अपने मोबाइल फोन के हिडन (गुप्त) कैमरे से घटना की तस्वीरें ले लीं।

यह भी पढ़ेंः AMU में हुआ बड़ा बवाल, आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, चली गोलियां; 3 घायल

कार्रवाई न होने पर छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्र की शिकायत पर बीटा-दो के तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल राजपूत, एच्क्षर चौक के तत्कालीन चौकी प्रभारी अनुज कुमार राणा, परी चौक के चौकी प्रभारी देवेंद्र राठी सहित 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि छात्र काफी दिनों से पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग कर रहा था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से परेशान छात्र लखनऊ पहुंचा तथा आत्मदाह करने की कोशिश की।

PunjabKesari

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज  
उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी हरकत में आए तथा उनके आदेश पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ बीटा-दो थाने में मारपीट तथा अवैध रूप से हिरासत में रखने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static