नोएडा में बेकाबू ट्रैक्टर का कहर: दो बाइकों को रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत—चालक मौके से फरार!

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:35 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर कनारसी गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी जिससे 3 लोगों की मौत हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दनकौर के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ऊंची दनकौर का हीरालाल (25) रविवार को अपनी भाभी तुलसी (36), भतीजी कुमकुम (12) और भतीजे देवा (10) के साथ मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के वैर कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कनारसी गांव के नजदीक उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

सिंह के अनुसार इस हादसे में बाइक पर सवार चारों घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर ने जुनेदपुर गांव के गौरव नागर (23) की मोटरसाइकिल में भी टक्कर मार दी। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस के मुताबिक चिकित्सकों ने हीरालाल, तुलसी और गौरव को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चों को इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया गौरव एक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट था। शनिवार रात ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static