Noida News: भवन निर्माण का काम करते समय श्रमिक की चोट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 08:43 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर में थाना बीटा-2 क्षेत्र के नवादा गांव में भवन निर्माण (building construction) का काम करते समय 35 वर्षीय युवक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसकी मौत (Dead) हो गई। उधर, घटना की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।
बिहार के कटिहार का मूल निवासी था युवक
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान सेनचर्या टुटु (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है जो बिहार के कटिहार जनपद का मूल निवासी था।
उन्होंने बताया कि सेनचर्या एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि निर्माण का काम करते समय उसे चोट लग गई जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।