मऊ सिलेंडर विस्फोट कांड में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 17 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 05:17 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ में रसोई गैस सिलेंडर लीकेज से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 17 हो गई है, जबकि गंभीर 9 लोगों का इलाज आजमगढ़ व वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

गौरतलब है कि मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के वलीदपुर कस्बे में 14 अक्टूबर की सुबह दो मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से इमारत ध्वस्त हो गई थी। इसमें 28 लोग दब गए थे, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए मऊ जिला अस्पताल में भेजा गया था।

इस हादसे की चपेट में मकान के सामने रास्ते से होकर स्कूल जा रहे बच्चे व अन्य राहगीर भी आ गए थे। इलाज के दौरान दो दिन पूर्व दो लोगों की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार रात मां मनसा देवी पत्नी कन्हैया की मौत हो गई। आज शनिवार सुबह उनकी बेटी सोनम की भी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static