देवरिया में नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 02:54 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा में एक स्टाफ नर्स ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि झांसी जिले के पुंछ क्षेत्र के पनारी गांव की निवासी खुशबू लोधी तरकुलवा सीएचसी में स्टाफ नर्स के रूप में तैनात थी और वह स्वास्थ विभाग के सरकारी आवास में अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी। सोमवार की देर रात को महिला का बेटा उठा और मां को पंखे से झूलता देख चीखने लगा। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

महिला को फंदे से उतारा गया तथा उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से स्टाफ नर्स की तबियत खराब चल रही थी। महिला का पति परिवार के सदस्यों के साथ झांसी में रहता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static