OMG: खेत में खेल रहे बच्चों को मिला हैंड ग्रेनेड, खिलौना समझ ले आए घर; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 01:33 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): हरदोई के कोतवाली लोनार क्षेत्र के गाँव में खेत में सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को तीन हैंड ग्रेनेड हाँथ में मिले जिन्हें खिलौना समझकर बच्चे अपने घर ले गए। हैंड ग्रेनेड देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने आनन-फानन में ग्रेनेडों को वहीं खेत में रखवा दिया और भाग गए। सूचना पर पहुँचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जाँच की और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। हैंड ग्रेनेड मिलने से गाँव तथा क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। यह कैसे और किसने कब दबाए इसकी पड़ताल भी हो रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव नाउ नगला में शुक्रवार को गाँव निवासी कमलेश पुत्र त्रियुगी सिंह निवासी नाउ नगरा थाना लोनार के आम के बाग से गांव के ही बच्चे छोटू पुत्र सर्वेंद्र व विजेंद्र पुत्र धर्मपाल राठौर धरती के फूल खोद रहे थे इसी दौरान उनको तीन हैंड ग्रेनेड मिले जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए। परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़ गए। परिजनों ने आनन-फानन में ग्रेनेडों को वहीं रखवा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव, एसआई कैलास यादव, कांस्टेबल तेजवीर गोला, सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे है।
सूचना पर सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। बीडीएस की टीम को भी सूचना दी गयी जो मौके पर पहुंच रही। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सभी विन्दुओं की पड़ताल की जा रही है।