Hardoi News: मंगनी के दिन युवक ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, टूटी शादी; पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:51 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): जिले के शाहाबाद में शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद युवक ने युवती से मंगनी के दिन घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस तरह के आरोप लगाकर पीड़िता ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है दोनों आपस में निकाह कर रहे हैं।
बता दें कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली युवती के अनुसार मोहल्ले का रशीद उर्फ अन्ना पुत्र माशूक पिछले पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। आखिरी समय में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि पीड़िता की 30 नवंबर को पाली नगर में मंगनी होनी थी उसी दिन दोपहर में राशिद उसके घर में घुस आया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा फिर से शादी करने का वादा किया। बकौल पीड़िता उसकी शादी भी टूट गई और आरोपी ने भी शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे अब निकाह कर रहे हैं मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।