यूपी का एक इलाका ऐसा भी जहां लोगों को रोज नदी से पड़ता है गुजरना

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:00 PM (IST)

मऊः वैसे तो कहा जाता है कि हमारा समाज विकसित है, लेकिन आज भी कुछ इलाके ऐसे हैं जो अविकसित हैं और लोग उनमें रहने के लिए मजबूर हैं। ताजा मामला मऊ जिले का है। जहां लोग रोज नदी पार कर रोजमर्रा के काम करते हैं। जिसके चलते उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला शहर के साईं मुहल्ले का है। यहां ना तो कोई रास्ता है, ना ही कोई नाली की व्यवस्था है। ऐसे में स्थानीय लोग नदी के बीच से गुजर कर अपने मोहल्ले में जाते हैं। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। वहीं प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है। कोई भी इन लोगोंं की सुध लेने वाला नहीं है।

यहां के रहले वाले लोगों का कहना है कि यहां कोई भी सुविधा नहीं है, जब बरसात होती है तो और भी दिक्कत हो जाती है। पानी भर जाता है। आने-जाने में परेशानी होती है। उनका कहना है कि जब लोग वोट लेने आते हैं तो हाथ जोड़ के कहते हैं कि सब काम कर देंगे, लेकिन जब जीत जाते हैं तो कोई सुविधा नहीं देते हैं। लोगों ने साफ तौर पर बताया कि नगर पालिका द्वारा इस मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं किए गए हैं। रास्ता तक नहीं बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static