UP में शिक्षिका की हैवानियत की हद पार! मासूम को पीटा, गला दबाया, कमरे में कर दिया बंद; जुल्म से घंटों बेहोश पड़ा रहा छात्र, वजह जान खौल उठेगा खून
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:42 PM (IST)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक शिक्षिका के जुल्म की रूह कंपा देने वाली करतूत प्रकाश में आई है। जिले के चुनहेटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई अमानवीय पिटाई ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। आरोप है कि एक मामूली सी बात पर शिक्षिका ने मासूम पर ऐसा जुल्म ढाया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
10 नवंबर की दोपहर लंच ब्रेक में सभी बच्चे ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे। इस दौरान पीड़ित छात्र से गेंद गलती से शिक्षिका के बेटे से टकरा गई। इसी बात पर शिक्षिका अपना आपा खो बैठीं और छात्र को बुरी तरह पीटने लगीं। परिजनों के अनुसार, शिक्षिका ने छात्र का गला दबाया, कई थप्पड़ मारे और घसीटते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित छात्र के भाई अनीस ने बताया कि बच्चे को न राहत मिली, न किसी को उसके हालात देखने दिया गया। अत्यधिक मारपीट के कारण वह बेहोश हो गया था। होश में आने पर वह लड़खड़ाते हुए किसी तरह घर पहुंचा। परिजनों ने जब बच्चे के चेहरे और गले पर चोट के स्पष्ट निशान देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने अपने बेटे से उसकी इस हालत के बारे में पूछा तो उसने पूरी घटना बताई।
पूरा मामला जानने के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस चौकी जाकर शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले की जानकारी पर बलियाखेड़ी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेश त्यागी ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित कर दी गई है।

