अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की फावड़े से की हत्या, फिर खुद थाने में जाकर किया सरेंडर! परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:04 AM (IST)

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के त्रिभुवनपुर गांव में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां 45 साल के होरीलाल ने अपनी 40 साल की पत्नी शांति देवी पर धारदार फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पत्नी की हत्या का कारण
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। आरोप है कि होरीलाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और वह अक्सर शांति देवी से मारपीट करता था। करीब एक सप्ताह पहले हुए विवाद के बाद शांति देवी मायके चली गई थीं, लेकिन मंगलवार को वह लौट आईं। लौटते ही दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई।

हत्या की घटना का पूरा विवरण
बीते बुधवार शाम को होरीलाल ने अपनी पत्नी को बहलाकर खेत की ओर ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि खेत पर पहुंचते ही उसने अचानक फावड़े से शांति देवी के सिर पर वार किया। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने खुद किया सरेंडर
हत्या के बाद होरीलाल गांव वापस आया, और डायल 112 पर फोन कर अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद वह थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन थाने पहुंचे और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि होरीलाल शांति देवी को लंबे समय से प्रताड़ित करता था। मौके पर पहुंचे सीओ बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा ने कहा कि अचलगंज थाना क्षेत्र के त्रिभुवनपुर गांव में पति ने घरेलू विवाद और शक के चलते पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static