ऑनलाइन शादी का खौफनाक अंजाम! कनाडा भेजकर मांगे एक करोड़ और जमीन, युवती ने दर्ज कराया केस

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 03:28 PM (IST)

बरेली: ऑनलाइन रिश्तों की दुनिया से शुरू हुई एक शादी अब आरोपों और धमकियों की दहलीज़ तक पहुंच गई है। बरेली में रहने वाली इंदु कौर ने अपने पति और ससुराल वालों पर एक करोड़ रुपये और तीन एकड़ जमीन की मांग, साथ ही मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वेबसाइट के जरिये हुई थी मुलाकात
लखीमपुर खीरी के लिनेस फार्म निवासी इंदु कौर (वर्तमान में बरेली के महेंद्रनगर फेस-1 में रह रही हैं) ने बताया कि उनकी मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये मुंबई के अंधेरी ईस्ट निवासी हरदीप सिंह आनंद से हुई थी। दोनों में बातचीत के बाद रिश्ता तय हुआ और 10 फरवरी को कोर्ट मैरिज के साथ-साथ जनकपुरी गुरुद्वारे में सिख रीति से विवाह हुआ।

मीट खाने का दबाव और विदेश रवाना हुआ पति
इंदु के अनुसार, शादी के दौरान हरदीप के परिवार ने खुद को शाकाहारी बताया था, लेकिन विवाह के बाद हरदीप ने मीट पकाने और खाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। शादी के कुछ हफ्तों बाद ही, 7 मार्च को हरदीप कनाडा चला गया, जहां वह बस चालक के रूप में काम करता है। इसके बाद इंदु के ससुरालवालों ने कनाडा में बसाने के नाम पर एक करोड़ रुपये और तीन एकड़ जमीन की मांग शुरू कर दी।

विदेश भेजने के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न
इंदु ने बताया कि कुछ दिनों के लिए उसे भी कनाडा भेजा गया, लेकिन वहां भी उसे प्रताड़ित किया गया। जब उसने मायके लौटने की बात कही, तो उसे फ्लाइट से भारत भेज दिया गया। तब से वह बरेली में अपने माता-पिता के साथ रह रही है।

कनाडा से मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
इंदु का आरोप है कि अब उसके सास-ससुर भी कनाडा जा चुके हैं और वहीं से फोन पर उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि हरदीप सिंह आनंद, ससुर गुरविंदर पाल सिंह आनंद और सास बलविंदर कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static