सगी बहनों का गजब कांड, पढ़ें प्रेम कहानी का चौंकाने वाला अंजाम!
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 06:06 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सगी बहनों ने अपने-अपने पतियों की अदला-बदली कर ली। दोनों की शादियां करीब दस साल पहले अलग-अलग घरों में हुई थीं और दोनों के बच्चे भी थे। मगर, अब बहनों ने अपने पतियों और बच्चों की अदला-बदली कर सबको चौंका दिया है।
जीजी के साथ सात महीने पहले फरार हुई थी साली
मिली जानकारी के अनुसार, छोटी बहन का प्रेम प्रसंग अपनी बड़ी बहन के पति यानी जीजा से चल पड़ा। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि सात महीने पहले छोटी बहन अपने जीजा के साथ भाग गई और शादी कर ली। इसके बाद बड़ी बहन ने भी पलटवार करते हुए छोटी बहन के पति को अपना जीवनसाथी बना लिया।
बदले की आग में बहन ने बहन के पति से की शादी
इस सनसनीखेज मामले में बच्चों की अदला-बदली भी हुई है। बड़ी बहन ने अपने तीन बच्चों को छोटी बहन को सौंप दिया और छोटी बहन ने अपने दो बच्चों को बड़ी बहन के पास छोड़ दिया। अब दोनों बहनें अपने-अपने नए पतियों और बच्चों के साथ रह रही हैं।
पिता ने बेटी को घर से निकाला
मायके लौटने पर पिता ने छोटी बेटी को घर से निकाल दिया। पिता का कहना है कि यह कृत्य समाज और परिवार दोनों के लिए शर्मनाक है। फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।