“हम सब्र में हैं कब्र में नहीं” सोशल मीडिया पर युवक ने की उकसावे वाली पोस्ट, केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:50 PM (IST)

कुशीनगर: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर आरोपी युवक ने सीएम योगी की तस्वीर पर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाकर धमकी भरे शब्द लिखे। साथ ही पोस्ट में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भी पाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम आईडी edu_dada_302 से यह पोस्ट किया गया था। जांच में सामने आया कि इस आईडी का प्रयोग तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के नौतन हर्दो के मुसहरी टील निवासी आस मुहम्मद पुत्र मुर्तुजा द्वारा किया गया। पोस्ट में लिखा गया था— "हिसाब से रहो, साहब हम सब्र में हैं कब्र में नहीं। घटना की जानकारी होते ही भाजपा नेता परोप्रकाश सिंह ने तुर्कपट्टी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की सक्रियता के बाद धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया। फिलहाल आरोपी युवक की गतिविधियों और अन्य पोस्ट्स की गहन जांच जारी है।