पॉलीथिन का खुलेआम इस्तेमाल सरकारी आदेश का उड़ा रहा मखौल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 03:44 PM (IST)

कानपुरः औद्योगिक नगरी कानपुर में पॉलीथिन बैग का धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल योगी सरकार की पॉलीथिन मुक्त प्रदेश की कटिबद्धता को मुंह चिढ़ा रहा है।

दबौली, गुजैनी, गोविंदनगर, बर्रा, विजयनगर, रावतपुर, जवाहरनगर समेत लगभग समूचे शहर में पॉलीथिन बैग की बिक्री और इस्तेमाल आम हो चुका है। दुकानदार खुलेआम सब्जी तरकारी से लेकर खाद्यान्न और अन्य सामान ग्राहकों को पाली बैग में दे रहे हैं। कूड़े कचरे और नाले-नालियों में जमे पॉलीथिन के ढेर स्थानीय प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है। अन्य शहरों की तरह कानपुर में भी दुकानदारों ने पॉलीथिन बैग के विकल्प के तौर पर कागज और कपड़े के लिफाफों पर चीजें देना शुरू कर दिया है। 

नगर निगम प्रशासन पॉलीथिन की रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है, मगर अब तक ये अभियान असल कम दिखावटी ज्यादा प्रतीत हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static