'विपक्षी गठबंधन 2024 नहीं, 2029 लोकसभा चुनाव की करें तैयारी', ‘तीसरी बार-मोदी सरकार' का नारा लगाते हुए बोले केशव मौर्य

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 12:29 PM (IST)

Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ‘तीसरी बार-मोदी सरकार' का नारा दोहराते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में जीतने की बात की है और विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की जनता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट, परिवारवादी नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह ही करेगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'BJP से नाराज है जनता, मणिपुर जैसी घटना दुनिया में कहीं नहीं हुई होगी, आखिर सरकार की इंटेलिजेंस क्या कर रही है'- अखिलेश यादव

ह भी पढ़ेंः Farrukhabad: खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रही गंगा, शहर में घुसा पानी, 6 हजार लोग प्रभावित

'भ्रष्ट, परिवारवादी नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी जनता'
बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 में भाजपा के लोकसभा चुनाव में जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता पिछली वार की तरह ही भाजपा को जीत दिलाएंगी। यह बात उन्होंने आज यानी रविवार सुबह एक ट्वीट के जरिए कही है। उन्होंने लिखा कि “देश की जनता ने 2014 और 2019 में जिस तरह से सत्ता वियोग में विलाप करने वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विरोध करने वाले भ्रष्ट, परिवारवादी नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला किया था, वैसा ही वह 2024 में भी करने जा रही है।”

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः आज गोरखपुर आएंगे CM योगी, रिंग रोड समेत 43 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की भी देंगे सौगात

विपक्षी गठबंधन 2024 नहीं 2029 की तैयारी करेंः केशव मौर्य  
केशव मौर्य ने ‘तीसरी बार मोदी सरकार' हैशटैग के साथ यह ट्वीट ऐसे समय में किया है, जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दल मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगातार हमलावर हैं। इससे पहले मौर्य ने शनिवार शाम ट्वीट किया था, “विपक्षी गठबंधन 2024 नहीं, 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करे। 2024 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनवाने का फैसला ले लिया है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static