CM Yogi समेत विपक्ष के नेताओं ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार.. पढ़ें यूपी की10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 07:20 PM (IST)

लखनऊ: संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनके विचार पर चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब के सपनों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा कर रही है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती, अखिलेश यादव ने भी बाबा साहब को याद किया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने आखिरी दौर पर है। 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त भी निकल आया है। इस पर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा 4 फीट 3 इंज का निर्माण अयोध्या के 3 तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा के श्रद्धलुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
1- Magh Mela 2024: इस बार 10 दिन लंबा होगा प्रयागराज माघ मेला, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वार्षिक धार्मिक मेला माघ मेला-2024 लगभग 10 दिन लंबा होगा। यह 54 दिवसीय कार्यक्रम होगा जो 15 जनवरी से शुरू होगा और अधिमास के आगमन के कारण एक महीने और 24 दिनों तक चलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन एक विशाल टेंट सिटी स्थापित करेगा जो अरैल (यमुना नदी का दक्षिणी तट) से नागवासुकी मंदिर (गंगा नदी का शहर का किनारा) तक फैला होगा।
2- हमीरपुर में बड़ा हादसा: सीवर टैंक में गिरने से 2 भाइयों की मौत, छोटे भाई को बचाने कूदा था बड़ा भाई
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राज्य पुलिस के सिपाही और उसके भाई की बुधवार को अपने घर के पास सीवर टैंक में गिरकर डूब जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुमेरपुर थाना के प्रभारी (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद तैनात रहे लाल बहादुर कुशवाहा (28) छुट्टी पर घर आये थे और बुधवार को अपने भाई राम सेवक कुशवाहा (35) के साथ घर के सीवर टैंक पर खड़े थे। तभी अचानक टैंक का ढक्कन टूटने से लाल बहादुर सीवर टैंक में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए राम सेवक भी टैंक में कूद गए।''
3- गे-डेटिंग ऐप के जरिए समलैंगिकों को फंसाता था यह गैंग, युवक को होटल में बुलाकर छीना कैश और मोबाइल फोन
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य की राजधानी में समलैंगिक पुरुषों को यौन सुख या बॉडी मसाज देने के बहाने लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी बिहार के रहने वाले हैं।
4- अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर 2 एसिड अटैक पीड़िताओं को मिला वेस्ट लीडरशिप का अवार्ड
नोएडा: आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर छाव फाउंडेशन ने DME, Noida के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे कई संस्थानों ने भाग लिया। इस मौके पर स्पेन की संस्था Bekoz beko (आमने सामने) ने भी भाग लिया। साथ ही छाव फाउंडेशन ने अंशु राजपूत और ऋतु को वेस्ट लाइडरशिप का अवार्ड देकर सम्मानित किया।
5- अयोध्या में राम मंदिर के लिए पुजारियों की ट्रेनिंग आज से, 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी
Ayodhya News: राम लला मंदिर के अर्चक (पुजारी) पद के लिए चुने गए 20 उम्मीदवारों का प्रशिक्षण बुधवार यानी आज से शुरू होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों ने कहा कि 6 महीने का प्रशिक्षण अयोध्या में ट्रस्ट के नवनिर्मित कार्यालय में दिया जाएगा, जिसके बाद पुजारी पद के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा। ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि जो उम्मीदवार 6 महीने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करेंगे,
6-OMG: शादी से 14 दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हुई प्रेमिका, वापस नहीं लौटी बेटी तो मां ने दे दी
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक युवती ने ऐसा शर्मनाक कांड किया कि माता- पिता का सिर समाज में शर्म से झुक गया। युवती के कारनामों से परेशान मां ने फंदा गला जान भी दे दी। दरअसल, युवती का विवाह एक युवक के तय हुई थी परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। शादी के 14 दिन पहले ही युवती ने घर से बाजार जाने का बहाना कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने लोक लज्जा के नाते किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
7- यूपी में सत्ता के संरक्षण में अपराध चरम पर, अग्निवीर के अभ्यर्थी सौरभ यादव की हत्या पर अखिलेश ने उठाए सवाल
वाराणसी: उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उप्र में सत्ता के संरक्षण में अपराध चरम पर है। हत्या, अपहरण से लेकर भूमाफियाओं तक सबके सूत्र सत्ताधारियों से जुड़े हैं।
8-शर्मनाक: नशे की लत पूरी करने के लिए बच्ची से भीख मंगवाता था पिता
पीलीभीत : नौ साल की बेटी को घर से ले जाकर पिता भीख मंगवाता और फिर एकत्र किए रुपयों से नशे की लत पूरी करता। एक अधेड़ के हाथों बच्ची को बेचने की भी कोशिश की गई।
9-बुजुर्ग की हैवानियत: 6 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची किसी तरह घर पहुंची और रोते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई। इसी बीच बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बच्ची के पिता ने पुलिस को आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
10- डॉक्टर कफील खान मामले में योगी सरकार ने दाखिल नहीं किया अपना जवाब, इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त
Lucknow News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज के चिकित्सक डॉ. कफील खान को बर्खास्त करने के खिलाफ दाखिल उनकी याचिका पर जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करने का फैसला किया है। राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने में विलम्ब को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने साफ किया कि यदि तब तक भी राज्य सरकार की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया जाता तब भी वह डॉ. कफील की याचिका के तथ्यों को सही मानकर फैसला कर देगी। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन राय की एकल पीठ ने डॉ. कफील की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।