पूर्व सरेनी विधायक सहित 3 अन्य पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 01:28 PM (IST)

रायबरेली: सरेनी से पूर्व विधायक दानवीर सुरेंद्र बहादुर सिंह सहित 2 अन्य लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के न्यायालय में आदेश जारी किया गया। पूर्व विधायक व अन्य पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट ने 12 की अदालत से यह आदेश जारी किया गया। अदालत के इस आदेश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 

मामला सरेनी क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली एक महिला ने आरोप पत्र में कोर्ट के समक्ष दस्तावेजों में बताया कि बीते 23  मई 2022 की घटना के आधार पर लगातार विपक्षियों की धमकी पर वह थाने नहीं पहुंच सकी। महिला ने 2 जून को सरेनी थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके लिए 601 शिकायत पर्ची का टोकन भी दिया गया था। यहीं नहीं पीड़िता ने 10 जून को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के साथ एक रजिस्ट्री भी की, लेकिन थाने में पीड़ित महिला की सुनवाई न होने पर महिला ने 156 (3) के तहत अदालत में 20 जून को प्रार्थना पत्र दिया।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि अधिवक्ता संदीप अग्निहोत्री ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते हुए विश्वासघात छलकपट होने के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज हो सका। पुनः नए दस्तावेजों के साथ पीड़ित महिला के अधिवक्ता राम प्रकाश सिंह के प्रस्तुत दोबारा दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट में  महिला के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम कोर्ट नंबर 12 ने पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय रतनपाल सिंह निवासी तेज गांव थाना सरेनी, करन सिंह, राघवेंद्र सूर्यवंशी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

PunjabKesariदानवीर के नाम से जाने जाते हैं सुरेंद्र बहादुर सिंह
जनपद रायबरेली के थाना सरेनी थाना क्षेत्र के तेजगांव निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह को लोग दानवीर के नाम से जानते हैं और पूर्व विधायक ने सदैव जनता के लिए कार्य किए हैं। कहते हैं कि विधायक की चौखट पर गए फरियादी को कभी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा। यही नहीं यह वहीं विधायक हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह रुपए का दान किया, इसके साथ कानपुर विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए दान किया। उन्होंने कैंसर पीड़ितों की सेवा व इलाज के लिए बैसवारा क्षेत्र के प्रख्यात दानवीर पूर्व विधायक ठा. सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने सवा करोड़ रूपए की धनराशि भारत सरकार की इकाई टाटा स्मारक केन्द्र की वाराणसी स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केन्द्र को दान स्वरूप प्रदान किया है। हाल ही में विधायक सहित 3 अन्य लोगों पर कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप का मुकदमा लिखा जाने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। इस आदेश के बाद जहां राजनीति के सियासी गलियारों में गहमागहमी का माहौल है। हालांकि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने उम्र के लंबे पड़ाव को पार करते हुए वयोवृद्ध अवस्था मे देखे जाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static