मलिन बस्तियों के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री गोपाल नंदी रहे मुख्य अतिथि

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 12:59 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों में ऊर्जा और आत्मबल पैदा करने के लिए एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी रहे।
PunjabKesari
इस अवसर पर बच्चों ने भावपूर्ण नृत्य नाटिका और समूह गीत की प्रस्तुति पेश की और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इलाहाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से आए 30 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश की। विशाल संकल्प के स्थापना दिवस के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
PunjabKesari
मंत्री नंदी ने कहा कि मलिन बस्तियों की बच्चियों को शिक्षित करने से ही सबका सपना साकार होगा। ऐसे कार्यक्रम से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। वहीं वहीं आयोजकों का कहना है कि उनकी संस्था द्वारा गरीब बच्चों और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को हर क्षेत्र में शिक्षा दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static