मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए किन्नर समाज का सहारा लेने की पहल, मतदाताओं को वोट देने के प्रति करेंगे जागरूक

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 11:39 AM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों में कम मतदान प्रतिशत के बीच शाहजहांपुर में मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अब किन्नरों की भी सहायता लेने की पहल की गई है। इस पहल के तहत किन्नर विभिन्न मांगलिक अवसरों पर मंगल गीत गाने के दौरान मतदाताओं से सही समय पर पहुंचकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

'बधाई गीत गाना हमारा पेशा है लेकिन देश के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य बनता है'
मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों किन्नर समाज के साथ एक बैठक में अपील की थी कि भारत के नागरिक होने के नाते वह खुद तो मतदान करें ही, साथ ही साथ विभिन्न अवसरों पर जहां भी मंगल गीत और बधाई गाने के लिए जाएं, तो वहां भी लोगों को समय से मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में किन्नरों को शपथ भी दिलाई गई है। बैठक में लगभग 40 किन्नरों ने हिस्सा लिया। किन्नर समाज की स्थानीय नेता काजल ने बताया, "बधाई गीत गाना हमारा पेशा है लेकिन देश के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य बनता है। इसी के तहत हम मांगलिक अवसरों पर लोगों से मतदान की खास तौर पर अपील कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि वे सामान्य दिनों में राह चलते लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने के लिए अपील कर रहे हैं। काजल ने कहा कि मतदान वाले दिन किन्नर समाज के लोग पहले मतदान करेंगे। उसके बाद यथासंभव लोगों को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर भी भेजेंगे।

'पिछले चुनाव में 140 मतदान केंद्रों पर 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था....'
मुख्य विकास अधिकारी सिनसिनवार ने कहा कि पिछले चुनाव में 140 मतदान केंद्रों पर 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। ऐसे में वहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो गांव में जाकर स्वयं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही "बुलावा टोली" बनाई गई है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। वे चुनाव से एक बार पहले तथा चुनाव वाले दिन जाकर लोगों को मतदान करने के लिए बुलाएंगे। शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static