ओवरलोड ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे SDM

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 04:43 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि वो प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार यानि आज ओवरलोड ट्रक के चालक ने उपजिलाधिकारी की गाड़ी में टक्कर मार दी जिसमें उपजिलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
PunjabKesari
बता दें कि मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का है। जहां पर आज उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिगराम को सूचना मिली की मध्यप्रदेश से ओवरलोड बालू के ट्रक निकाले जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने बालू के ट्रक को चैक करना चाहा तो उपजिलाधिकारी की गाड़ी को देख ट्रक चालक ने गाड़ी तेज कर दी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने ट्रक का पीछा किया। उपजिलाधिकारी को अपना पीछा करता देख ट्रक चालक ने उपजिलाधिकारी की गाड़ी में टक्कर मार दी जिसमें उपजिलाधिकारी बाल-बाल बच गये लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उपजिलाधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को तो पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिगराम ने बताया कि उन्हें ओवरलोड ट्रकों के निकलने की सूचना शुक्रवार सुबह मिली थी। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ग्राम बंगरा में एक ओवरलोड ट्रक को देखा जिसको उन्होंने पकड़ना चाहा तो ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। ओवरलोड ट्रक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static