एसटी हसन का टिकट कटने पर ओवैसी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- ये साज़िश है, 'इंशा'अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे'

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 07:19 PM (IST)

लखनऊ: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन का टिकट काट दिया है। इसे लेकर अब सियासत शुरु हो गई है। दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर सपा प्रमुख पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एसटी हसन का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता @yadavakhilesh आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया। हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज़ जलील भी मौजूद थे।

उन्होंने आगे लिखा आपके नेता को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी क़ुर्बान" करते रहें। यह अक़लियतों की सियासी नुमाइंदगी को ख़त्म करने की एक साज़िश है, लेकिन इंशा'अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे।

गौरतलब है कि मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन का टिकट का दिया है। पार्टी ने रुचि वीरा को प्रत्याशी घोषित किया है। आज ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं रामपुर से नदवी मोहिबुल्लाह ने नामांकन पत्र जमा किया। इन दोनो सीटों को लेकर बड़ा ही खींचातानी चल रही थी हालांकि पार्टी इन दोनों नाम पर मुहर लगा दी है। वहीं आजम गुट के असीम रज़ा ने रामपुर सीट से निर्दलीय नामांकन था जिसे खारिज कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static