Palash Muchhal की आदत में धोखेबाजी! Ex-Girlfriend संग इंटीमेट प्रपोजल Viral, कुछ यूं लुटाते दिखे प्यार, जमकर शेयर की जा रहीं Photos

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:25 PM (IST)

UP Desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और संगीतकार-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को होने वाली शादी अचानक टलने के बाद मामला सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शुरुआत में बताया गया था कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके चलते शादी पोस्टपोन की गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लग रहे हैं। एक कथित महिला मित्र के साथ चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। हालांकि इनकी सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

24 घंटे में एक और फोटो वायरल
स्क्रीनशॉट वायरल होने के 24 घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया पर पलाश की एक और महिला के साथ तस्वीरें सामने आईं। यूज़र्स उस लड़की को उनकी “एक्स-गर्लफ्रेंड” बता रहे हैं। तस्वीरों में पलाश को घुटनों पर बैठकर उस लड़की को अंगूठी पहनाते देखा जा सकता है। पूरा सेटअप एक निजी, इंटीमेट प्रपोजल जैसा प्रतीत होता है। यूज़र्स का दावा है कि पलाश ने जिस तरह स्मृति को प्रपोज किया था, उसी अंदाज़ में उन्होंने अपनी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड को भी प्रपोज किया था।

कौन है फोटो में दिखाई दे रही महिला?
सोशल मीडिया यूज़र्स ने तस्वीरों में दिख रही महिला की पहचान प्लास्टिक सर्जन बिरवा शाह के रूप में बताई है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें साल 2017 की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश ने 2019 में स्मृति मंधाना को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि इन वायरल फोटोज़ और दावों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, और न ही पलाश या स्मृति की ओर से कोई सार्वजनिक बयान जारी किया गया है।

परिवार और कपल की ओर से चुप्पी
शादी पोस्टपोन होने के बाद से दोनों परिवार मीडिया और सोशल मीडिया की अटकलों पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। फैंस लगातार यह उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने आएगा।

यह भी पढ़ें : Smriti Mandhana को धोखा देने के आरोपों के बीच Leak हुआ Palash Muchhal का मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, फैंस के बीच हो गया बवाल 

UP Desk : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन अचानक पोस्टपोन होने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुरुआत में चर्चा थी कि स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने की वजह से कार्यक्रम स्थगित किया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं। कुछ यूज़र्स का दावा है कि शादी रद्द होने के पीछे दोनों के रिश्ते में आई खटास हो सकती है। हालांकि, इन दावों की न तो परिवार की ओर से कोई पुष्टि की गई है और न ही आधिकारिक बयान जारी हुआ है... पढ़ें पूरी खबर....

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static