UP में दबंगों की दबंगई! पुलिस के सामने महिलाओं को पटक-पटककर बेरहमी से पीटा, मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही खाकी, Video Viral
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:44 PM (IST)
Basti News (विवेक श्रीवास्तव) : बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस के सामने एक युवक महिलाओं को पटक-पटक कर पीटता नजर आ रहा है। युवक को रोकने के बजाए पुलिस मूकदर्शक बन कर वीडियो बना रही है। दरअसल जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने दो महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर और घसीटकर बड़ी बेरहमी से पीटा। पीड़ित महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पीड़ित पक्ष ने 112 नंबर पर फोन कर पीआरवी को बुलाया, लेकिन दबंग पुलिस के सामने ही मारपीट करते रहे और पुलिस केवल वीडियो बनाती रही। घटना ने महिला सुरक्षा और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की किरकिरी शुरू हुई, तब जा कर दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना में पैसों के लिए 10 वर्षीय बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रचने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और सर्विलांस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए महिला सोनिया और उसके सहयोगी संजय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बच्चे को नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दबथुआ गांव की निवासी सोनिया ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे का चार युवकों मोहित, रोहित, सतेंद्र उर्फ सहेन्द्री और सुभाष ने अपहरण कर लिया है.....पढ़ें पूरी खबर....

