भीड़ ने युवकों को पहले जमकर पीटा और मुंडवाया सिर, वायरल वीडियो ने सबको हिला दिया! मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:05 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 17 नवंबर को भिंसामऊ गांव में दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की और उनका सिर मुंडा दिया। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने सुर्खियां बटोरीं।

क्या हुआ था घटना के दौरान?
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बड़ी भीड़ दो युवकों को पीट रही है और बाद में उनके बाल भी मुंडा रही है। बाद में पता चला कि ये दोनों युवक संजय और रवि, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि युवकों ने किशोरी का पीछा करते हुए बाइक पर भिंसामऊ गांव तक आ गए। लड़की ने शोर मचाया और इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।

भीड़ ने युवकों को किया दंडित
ग्रामीणों का गुस्सा इतना बढ़ा कि उन्होंने दोनों युवकों की सिर मुंडवा दी और पिटाई भी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन रास्ते में पुलिस से मिलने पर उन्होंने ग्रामीणों पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने दोनों युवकों पर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता और शांति भंग के मामले दर्ज किए और उन्हें अदालत में पेश किया। युवकों को जमानत भी मिल गई।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
चार दिन बाद जब बाल मुंडवाने का वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और वीडियो में दिख रहे 5 ग्रामीणों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ मारपीट और अभद्रता का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस का बयान
एसपी हरदोई अशोक मीणा ने बताया कि वीडियो की जांच में पूरी घटना स्पष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static