Big Accident In Agra: जम्पिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट, कमांडो की गई जान
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 12:12 PM (IST)

आगरा(मान मल्होत्रा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पैराशूट जम्पिंग (Parachute Jumping) के दौरान एक कमांडो (Commando) की हादसे में दर्दनाक मौत (Death) हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग ( (Parachute Jumping) ) के दौरान कमांडो (Commando) का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया। जिसको देखने के बाद किसानों ने स्थानीय पुलिस (Police) को सूचना दी। इसके बाद कमांडो अंकुर शर्मा को मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी जान चली गई।
ये भी पढे़ं:
- Accident In UP: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा: पांच लोगों की दर्दनाक मौत
- फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक, KGMU कैंपस में 2 डॉक्टरों सहित 5 पर हमला कर किया घायल
जम्पिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट
बताया जा रहा है कि मलपुरा के ड्राप जोन से दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया था। जिसके बाद हाईटेंशन लाइन से कमांडो नीचे गिरा। ये देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि कमांडो अंकुर शर्मा जम्मू कश्मीर में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।