कुंभ क्षेत्र में परमार्थ निकेतन ने लगाया नेत्र शिविर

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 05:22 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कुंभ क्षेत्र में परमार्थ निकेतन ने नेत्र शिविर शुरू किया है। इस शिविर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर लोगों को चिकित्सा सुविधा दे रहे हैं।

परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। उनके साथ भागवत कथाकार अनुराग शास्त्री, मोहनजी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस नेत्र शिविर में मेदांता अस्पताल और महावीर सेवा सदन के डॉक्टरों ने नेत्र रोगियों की जांच की। शिविर के पहले ही दिन डॉक्टरों ने 500 से ज्यादा लोगों का नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मे और दवाईयां दी। इसके अलावा चिकित्सा शिविर में भी एक हजार से ज्यादा लोगों को सुविधाएं दी जा चुकी हैं।

परमार्थ निकेतन कुंभ चलने तक लोगों को चिकित्सा सुविधा देता रहेगा। इसमें निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी शामिल है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने नेत्र शिविर में आने वाले रोगियों को ‘‘जीते-जीते रक्त दान और जाते-जाते नेत्रदान‘’ का संदेश भी दिया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान जरूर करें। उन्होंने अंगदान का भी लोगों से आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static