फ्लाइट में युवक गया टॉयलेट, काफी देर तक बंद रहा गेट, उड़ते विमान में धुआं देख उड़ गई सबकी नींद; अंदर का सीन देख निकली चीख, डर से सूख गया यात्रियों का गला
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:38 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को विमान के शौचालय में धूम्रपान करते पाए जाने पर हिरासत में ले लिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को इंडिगो की उड़ान के दौरान शौचालय से धुआं निकलते देख विमान में अफरा-तफरी मच गई। सरोजिनी नगर के थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने मीडिया को बताया कि विमान के लखनऊ में उतरने के बाद एयरलाइन चालक दल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यात्री मोहम्मद नासिर (46) को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वह उड़ान संख्या 6E98 से दम्माम से लौट रहा था। इसी दौरान उसने शौचालय के अंदर कथित तौर पर सिगरेट जला ली। प्रजापति ने बताया, ''नासिर ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उड़ान के दौरान वह अपनी इच्छा पर काबू नहीं रख पाया और उसने धूम्रपान किया। उसका चालान किया गया और कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे रिहा कर दिया गया।'' देश के विमानन नियमों के तहत सभी विमानों में धूम्रपान की सख्त मनाही है।