देवरिया: फ्री मेडिकल कैंप में पहुंचे श्रीलंका के सड़क परिवहन और सूचना प्रसारण मंत्री, मुफ़्त इलाज का लोगों ने उठाया लाभ​

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 06:06 PM (IST)

देवरिया: राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के निदेशक राजेश सिंह दयाल Rajesh Singh द्वारा पिपरा बघेल गांव में एक मेगा फ्री मेडिकल कैंप free medical camp लगाया गया।  जहां हजारों की संख्या में लोग चिकित्सा परामर्श हेतु आस पास के इलाकों से उपस्थित रहे। इलाज कराने पहुंचे लोगों का मुफ्त में दवा इलाज जांचें कराई। वही लोग इस इलाज और जांच से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह  का एवं इतना सुविधाजनक मेडिकल कैम्प हम लोगों ने कभी नहीं देखा। फ्री मेडिकल जांच में  राजपुर, भुगतपुरा,सिरसिया पवार, भवानी छापर आदि के लोग मौके पर मौजूद रहे। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है की इस मेडिकल कैंप में लखनऊ के जाने-माने अस्पताल चंदन अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर यहां इलाज कर रहे हैं । वहीं सलेमपुर में हुए पिछले कैम्प के कई मरीज़ों ने संतुष्टि जताते हुए इस कैम्प में दुबारा आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं मुफ़्त दवा, मुफ़्त जांच एवं मुफ़्त इलाज का लाभ लिया ।  लोग राजेश सिंह दयाल को धन्यवाद दिया। वहीं इस कैंप में  श्रीलंका के सड़क परिवहन सूचना प्रसारण मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. बंदूला गुणवरदने अपनी पत्नी के साथ देवरिया जिले के पिपरा बघेल गांव में पहुंचे जहां राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया।

PunjabKesari

वहीं श्रीलंका के मंत्री के पहुंचने पर लोगों ने जमकर स्वागत किया । इस दौरान श्रीलंका के मंत्री ने मेडिकल कैंप को भी देखा। श्रीलंका के मंत्री डॉ बंदूला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अच्छे हैं और श्रीलंका से उनके अच्छे संबंध है इस दौरान अयोध्या को भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बताया। मंत्री डॉ बंदूला ने राजेश सिंह दयाल जी की समाज के प्रति सच्ची निष्ठा, समर्पण, एवं त्याग की सराहना की साथ ही उनको सलेमपुर छेत्र के मसीहा के तौर पर संबोधित किया । राजेश सिंह दयाल ने भावुक होकर उत्तरपट्टी पिपरा बघेल के लोगो द्वारा दिये गये सम्मान और प्रेम को मंच से सराहा एवं निरंतर समाज की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया ।

PunjabKesari

क्षेत्र के कई सम्मानित महानुभावों का सम्मान राजेश सिंह दयाल एवं डॉ. बंदूला द्वारा मंच पर स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर किया गया जिनमें प्रमुख थे हरिचरण कुशवाहा जी छेत्रीय मंत्री भा. ज. पा. विनय कुमार पांडेय, अभय कुमार द्विवेदी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्यम यादव, वशिष्ठ सिंह, तेज प्रताप सिंह, बब्बन सिंह , सुनील सिंह प्रधानाचार्य भीष्म सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, पार्थ सिंह छोटू सिंह, रविन्दर सिंह आदि रहे। इसके पश्चात् डॉ. बंदूला अपनी पत्नी एवं श्री राजेश सिंह दयाल के साथ पूरे कैम्प का निरीक्षण करने निकले एवं आश्चर्यचकित होकर कहा की इतना व्यवस्थित मेडिकल कैम्प उन्होंने अपने जीवनकाल में प्रथम बार देखा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static