होली पर UP के इस गांव में हुई थी एक राजा की हत्या, इसलिए कल नहीं शनिवार को गुलाल उड़ाएंगे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 05:21 PM (IST)

रायबरेलीः कल होली का त्योहार है, लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली क्षेत्र के कई गांवों में लोग होली नहीं मनाएंगे। इन गांवों में शनिवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा।

PunjabKesariदरअसल, यहां के निवासी इस वजह से होली नहीं मनाते क्योंकि इस त्योहार के दिन यहां के एक राजा की हत्या हुई थी। जनश्रुति के अनुसार, राजा डालदेव का डलमऊ से लेकर खरौली तक राज्य था। कहते हैं कि दिल्ली के सुलतान रहे अलाउद्दीन खिलजी ने होली के दिन ही राजा की हत्या कर दी थी। तभी से इन गांवों में होली के दिन शोक मनाया जाता है और घरों में चूल्हें तक नहीं जलते हैं।

PunjabKesariआसपास के क्षेत्र में जब कल सुबह से ही लोग रंगों में सराबोर होना शुरू कर चुके होंगे तो गोकना, खरौली, पूरे निधान, पूरे लल्लू पाण्डेय, पूरे कुशाल गांवों में सन्नाटा पसरा रहेगा। खरौली की प्रदान निर्मला देवी के अनुसार शनिवार को इन गांवों के लोग होली खेलेंगे और पकवान बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static