लोगों को गुजरात ले जाएगी ‘यूनिटी ट्रेन‘, अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 12:23 PM (IST)

वाराणसीः बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण का साक्षी बनाने के लिए लोगों को विशेष ‘यूनिटी ट्रेन‘ से गुजरात ले जाएगी।     

दल के प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोग आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की विशालतम प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के अनावरण के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। लोगों को गुजरात ले जाने के लिए एक विशेष ‘यूनिटी ट्रेन‘ चलाई जाएगी। पार्टी अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल वाराणसी में इस ट्रेन को मंगलवार हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।     

इस ट्रेन पर समाज के हर वर्ग के लोगों को यात्रा का मौका दिया जाएगा। यह रेलगाड़ी वाराणसी से चलकर मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ और झांसी होते हुए गुजरात पहुंचेगी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 अक्टूबर को गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ का अनावरण करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static