रामलला का विवाद खत्म होते ही SC में काशी-मथुरा विवाद पर भी याचिका

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: अयोध्या में बहुचर्चित विवाद रामलला के खत्म होते ही अब काशी-मथुरा विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। दायर याचिका में ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 यानि कि पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम को चुनौती दी गई। हिंदू पुजारियों के संगठन विश्व भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ ने इस एक्ट के प्रावधान को चुनौती दी है।

एक्ट को 29 साल बाद रद्द करने की मांग
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई य़ाचिका के तहत काशी व मथुरा विवाद को लेकर कानूनी कार्रवाई को फिर से शुरू करने की मांग की गई है। याचिका में 18 सितंबर 1991 को पारित किए गए एक्ट को 29 साल बाद रद्द करने की मांग की गई है। इस एक्ट के तहत 15 अगस्त 1947 को जो धार्मिक स्थल जिस संप्रदाय का था वो आज और भविष्य में भी उसी का रहेगा।  

पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991
यह एक ऐसा अधिनियम है जो 15 अगस्त 1947 तक अस्तित्व में आए हुए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को एक आस्था से दूसरे धर्म में परिवर्तित करने और किसी स्मारक के धार्मिक आधार पर रखरखाव पर रोक लगाता है। हालांकि अयोध्या विवाद को इससे बाहर रखा गया क्योंकि उस पर कानूनी विवाद पहले से चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static