आगरा: घर में आग लगने से फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगाने की संभावना

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 06:19 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को एक घर में आग लगने से 48 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। शुरुआती जांच के मुताबिक आग इंवर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बालूगंज इलाके में तड़के दो मंजिले मकान में घटी। पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो मृतक का बेटा, बेटी और पत्नी बेहोशी की हालत में मिले जिनका आगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रकाबगंज पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी राम कुमार ने बताया, ‘‘घटना तड़के करीब तीन बजकर 15 मिनट पर रकाबगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत बालूगंज की दो मंजिला इमारत में घटी। आग इंवर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। धुंए की वजह से आशीष दीक्षित की दम घुटने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘घर में आग लगने की घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने डायल 112 पर फोन कर दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिवार को बचाया। पुलिस ने मृतक के पिता को पहले तल से सीढ़ी की मदद से सुरक्षित बचाया।'' उन्होंने बताया कि मृतक के 17 वर्षीय बेटे अंशु, 20 वर्षीय बेटी खुशी और 45 वर्षीय पत्नी प्राची बाथरूम के फर्श पर बेहोशी की हालत में मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए सरोजनी नायडू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया। राम कुमार ने कहा, ‘‘आशीष दीक्षित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के अन्य सदस्यों का चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static