भीषण सड़क हादसा: पिकअप और मारुति वैन की आमने सामने टक्कर, पिता पुत्र सहित 3 की मौत
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 07:48 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पिकअप और मारुति वैन की आपस में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोग घायल हो गए जब कि तीन लोगों को मौके पर मौत हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मामला बांदा जिले के थाना पहाड़ी अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पर अरछा बरेठी से कालिंजर बांदा बारात गई थी वापसी में सुदिनपुर मोड़ के पास एक डाला पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दीञ। इससे मारुति वैन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गइ। मृतकों में अनुपम पुत्र राजकरण 12 वर्ष राजकरण पुत्र गुंडा 40 बार राम लखन पुत्र रामेश्वर 55 वर्ष शामिल है। जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों में आयुष्मान पुत्र राजकरण 10 वर्ष कालू पुत्र शिवचरण 30 वर्ष अरविंद पुत्र शिवचरण 23 वर्ष मेघा पुत्री राजकरण 14 वर्ष निवासीगण अरछा बरेठी, सुधीर पुत्र शिव शंकर 33 वर्ष निवासी बबेरू शामिल है।थाना प्रभारी एसएसआई कृपा नंदन शर्मा ने बताया तीनों शवों को विधिक कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।