बाढ़ में पुलिस और NDRF की टीम बनी लोगों के लिए मसीहा, घर में फंसी 100 वर्षीय महिला को परिवार के समेत किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 11:58 AM (IST)

Noida News (गौरव गौर): उत्तर प्रदेश के नोएडा में हिंडन नदी में आई बाढ़ की वजह से ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में बुरे हालात हैं। हिंडन के आसपास के गांवों से लगातार लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर भिजवाया जा रहा है। जिसमें पुलिस और एनडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। इसी कड़ी में बाढ़ में फंसी एक 100 वर्षीय महिला और उसके परिवार का बिसरख पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि 100 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ बाढ़ की वजह से घर में फंसी हुई है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम और बिसरख थाना पुलिस वोट लेकर रात में ही उस घर तक पहुंच गए। जिसके बाद यूसुफपुर चक शाहबेरी गांव में जाकर उस घर में जाकर देखा तो तीन लोग बाढ़ की वजह से घर में फंसे हुए थे।

PunjabKesari

बुजुर्ग महिला ने किया पुलिस का धन्यवाद
इस दौरान एनडीआरएफ की टीम और पुलिस ने अजब देवी (100), प्रशांत (77) और 35 वर्षीय एक महिला को घर से बाहर निकाला और बोट की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रेस्क्यू किए जाने के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि वह यहां से बाहर निकल पाएंगे।

PunjabKesari

हिंडन का जलस्तर बढ़ने से इलाके में आई बाढ़
गौरतलब है कि हिंडन का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसकी वजह से डूब क्षेत्र में पड़ने वाली कॉलोनी और आसपास के गांवों में जलभराव हो गया है। पुलिस कई दिनों से लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। गौरतलब है कि अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है ।अब पानी ज्यादा होने की वजह से बोट के माध्यम से लोगों को तलाश किया जा रहा है और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static