पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 01:57 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस शहर कोतवाली और नंदीग्राम पुलिस एवं स्वट टीम को संयुक्त रूप से चला अभियान चला रही है। इसी क्रम में उससे एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इनके कब्जे से छोटे-बड़े कुल 101 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार शुरुआती गहन पूछताछ में पता चला कि इन दोनों ने ऑक्सीजन ज्यादा दामों में बेचने के लिए यह सिलेंडर एकत्र किए थे।

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है ।जिसके चलते तमाम ऐसे लोग हैं। जिनकी जान बचाने के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है। लेकिन जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। तो ऑक्सीजन की कमी पड़ने शुरू हुई। वहीं इन दिनों कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने मोटा मुनाफा कमाने के लिए ऑक्सीजन की कालाबाजारी शुरू कर दी है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आवश्यक वस्तुओं खास तौर पर ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर रेमडेसिवीर इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी करने वाले इन लोगों के खिलाफ ठोस एवं त्वरित कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया । इस पूरे मामले की गंभीरता को लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देश पर शहर कोतवाली और नंदीग्राम पुलिस के अलावा स्वाट टीम के द्वारा विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले अकील सैफी पुत्र अशरफ अली और जावेद मलिक पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने छोटे-बड़े कुल 101 ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए। उन्होंने बताया की इनके खिलाफ अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static