लखीमपुर से लापता 3 छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद, घूमने के मकसद से निकली थी छात्राएं

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 01:46 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: जिले के निघासन कस्बे से लापता छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। एसपी विजय ढुल ने बताया कि तीनों बच्चियों को दिल्ली से बरामद किया गया है। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि परिजन से नाराज होकर तीनों घूमने के मकसद से दिल्ली चली आई थीं। यह सफलता पुलिस ने 24 घंटे के बाद प्राप्त की है।  बता दें कि लखीमपुर  जिले के निघासन कस्बे  से तीन छात्राएं स्कूल जाने के लिए कर निकली थी। वहीं जब काफी देर हो जाने के बाद छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई है।

PunjabKesari

उन्होंने उनकी तलाश शुरू की काफी छानबीन के बाद भी उनका कहीं पर पता नहीं चल सका। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने दिल्ली से तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्राएं घर से घूमने के लिए निकली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static